Sochlo Tum!!(सोचलो तुम !!)

सोचलो तुम !!






सोचलो तुम ,ठंड जा रही हैं। 
अब तो ,गर्मिया आ रही हैं। 

बात नहीं करती हो तुम ,
जो मैं कहता हू "मुझे फर्क नहीं पड़ता ! " 
ये कहने के बाद दिल बहुत हैं डरता। 

हमारे ये तीन साल का रिश्ता ,
जैसे बरनी मे चावल। 
इसका बनना,
उसका बरनी का भरना। 
रूठना तेरा ,
जैसे उस बरनी का हाल्ना। 
फिर सम्भलना तेरा ,
जैसे ठोस चावल का होना। 

हो गए हैं ढाई हफ्ते बात करे। 
तेरे बिन ये दिन और रात मे ,
हम बस खयालो मे हैं मरते। 

जब हमारे किताब के पिछले पन्ने पलटता हूँ मैं ,
थोड़ा हैं गम.…की दोनों एक साथ ज्यादा अच्छेसे मिले नहीं हैं हम। 
थोड़ी ख़ुशी हैं.....क्युकी उन् पन्नो मे तू छुपी हैं। 
और जो आगे के पलटता हूँ मैं.…लगता हैं डर ,
की शायद 'नहीं' बोलेगा परिवार। 
जरुरत तो उन्हें भी हैं ,क्या पता.… 
तेरे बिन कैसे चलेगा ये संसार। 

बस ये सोच कर घबरा मत जाना क्युकी ,
हम वो कैची नहीं ,
जो पास जाके बागो मे नन्हेसे फूलो को काटके  मुरझा दे। 
हम तो वो भटके बादल हैं ,
जो कोई रेगिस्तान मे किसी फूल को पानी डाल के ठंडक पहुचादे। 

जो बात नहीं कररही हो तुम मुझसे ,
गलती हमसे हुई होगी। 
मैंने इतना सब कह दिया तब भी। 

बोल्दो जो बोलना हैं ,
खुद मे खुदको रोक नहीं जाता। 
चुप रहकर क्या बोलोगी तुम ,
कुण्डी लगाकर दरवाज़ा खोला नहीं जाता। 

ठण्ड थी अबतक,
हम थे रज़ाई मे।
'शायद ' गर्मिया आ रही हैं ,
हम प्यास से मारना नहीं चाहते !
हम प्यास से मारना नहीं चाहते !
सोचलो तुम.... ठण्ड जा रही हैं ,
'शायद 'गर्मिया आ रही हैं। 
                                           ---- संकेत  . अशोक  . थानवी ॥१२/मार्च/१४॥ 

Comments

Popular posts from this blog

ज्ञानम परमं बलम - Jñānam Param Balam

कहानी (Kahani)

मिलना (milna)