Posts

Showing posts from May, 2018

ज्ञानम परमं बलम - Jñānam Param Balam

Image
ज्ञानम परमं बलम  ज्ञानम परमं बलम की सीख मुझे जो दे गया, पूछुं उसे आज मैं, सिक्का किताब से भारी कैसे हो गया? सरस्वती मंदिर का तेज शायद आज कम हो गया, छात्र-शिक्षकों, उसपर तराशे हस्तियों को देखो गौर से, और बताओ मुझे, उन महान विचारों को क्या आज हो गया? उन चारों घड़ियों के बीच अन्तर आज ख़त्म हो गया, क्लॉक टॉवर की ऊंचाई संभालना जरुरी, मगर बड़ों-बच्चों को साथ आने में क्या आज हो गया? अनेकों ज़िन्दगी भर के रिश्ते हर कोई वहाँ बना गया, अदभुत विशाल है ये परिवार, आज कौन इसे डरा गया? समन्दर प्रदर्शन के भावनाओं का, किनारे पर यहां आने वालों का भविष्य, छात्र-शिक्षकों, तुम सब हो मौसम इस घड़ी तूफान नहीं, प्यार की मिसाल बन जाए, बना दो ऐसा दृश्य। - - - - - संकेत थानवी 2013A3PS204P BITSian हमेशा || ०८/०४ /२०१८  ||